नोएडा के  सेक्टर- 77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी में रविवार को पानी आपूर्ति नहीं होने पर लोगों ने विरोध किया है।

सोसायटी के एक पक्ष का कहना है कि सुबह नौ बजे बिल्डर की तरफ से पानी आपूर्ति बंद कर दी गई। इसके कारण लोगों को परेशानी हुई। मेंटीनेंस में जानकारी करने पर पता चला कि शाम तक पानी नहीं आएगा। इसके बाद लोगों ने बिल्डर का विरोध करते हुए प्राधिकरण व पुलिस से शिकायत की।

कम पानी की होती है आपूर्ति

वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि प्राधिकरण से कम पानी आपूर्ति होती है। इसके कारण बिल्डर की तरफ से टैंकर का पानी मिलाकर आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। पानी में अधिक टीडीएस होने की शिकायत लोगों ने प्राधिकरण से कर दी थी। इसके कारण बिल्डर ने रविवार को टैंकर का पानी नहीं मिलाया, जिससे सोसायटी में पानी खत्म हो गया। प्राधिकरण में शिकायत करने के लिए पहुंचे लोगों को पानी की आपूर्ति दोपहर में ही करने का आश्वासन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दिया है।