निवेश के लिए एफडी भी काफी अच्छा ऑप्शन है। आज के समय में किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए कई लोग एफडी करवाते हैं। जब से भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को बढ़ाया है तब से कई बैंकों ने भी एफडी के ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। कई बैंक ग्राहकों को एफडी पर 7.75 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर करता है। आइए, आज हम आपको बताते हैं कि एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक में से कौन-सा बैंक सबसे उच्च ब्याज ऑफर करता है।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन और 15 दिन से 29 दिन वाली एफडी पर आम जनता को 34 फीसदी का ब्याज दर ऑफर करता है वहीं, सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी का ब्याज दर देता है। इसी तरह 30 दिन से 45 दिन वाले एफडी पर सामान्य निवेशक को 3.50 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर करता है। बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 15 महीने से 18 महीने से कम वाले एफडी पर देता है। बैंक आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी का ब्याज दर ऑफर करता है। इसके अलावा 18 महीने 1 दिन से 21 महीने ,21 महीने से 2 साल,2 साल 1 दिन से 2 साल 11 महीने,2 साल 11 माह से 35 माह, 4 साल 7 महीने 1 दिन 5 साल से कम, 5 साल 1 दिन से 10 साल वाले एफडी पर सामान्य निवेशक को 7 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर करता है और वरिष्ठ निवेशक को 7.50 से 7.75 तक का ब्याज दर ऑफर करता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी ग्राहकों को एफडी पर अलग ब्याज दर ऑफर करता है। बैंक 7 दिन से 45 दिन वाले एफडी पर सामान्य निवेशक को 3 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी का ब्याज दर ऑफर करता है। इसी तरह बैंक 180 दिन से 210 दिन के टेन्योर वाले एफडी पर आम जनता को 5.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 5.75 फीसदी का ब्याज दर ऑफर करता है। एसबीआई सबसे ज्यादा ब्याज 2 साल से 3 साल वाले एफडी पर देता है। इस एफडी पर सामान्य निवेशक को 7 फीसदी का और वरिष्ठ निवेशक को 7.50 फीसदी का ब्याज दर ऑफर करता है।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को 15 महीने से 18 महीने और 18 महीने से 2 साल वाले एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है। इस टेन्योर वाले एफडी पर आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं, 7 दिन से 14 दिन वाले एफडी पर सामान्य निवेशकों को 3 फीसदी और वरिष्ठ निवेशक को 3.50 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है।