iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही iPhone 14 और iPhone 14 plus की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती हुई है। एपल ने 12 सितंबर को चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। इन सभी आईफोन को एपल ने 12 सितंबर को आयोजित Apple Wonderlust इवेंट में पेश किया है। नए आईफोन के साथ कई सारे बदलाव किए गए हैं। इस बार सभी आईफोन को डायनेमिक आईलैंड फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस बार डिफॉल्ट प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।

iPhone 14 और iPhone Plus की नई कीमत

Apple ने पिछले साल सितंबर में iPhone 14 और iPhone Plus को क्रमशः 79,900 रुपये और 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। अब एपल ने इन दोनों फोन की कीमत में 10,000 रुपये तक की कमी की है।

iPhone 14 को एपल की साइट पर अब 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके 256 जीबी मॉडल को 79,900 रुपये और 512 जीबी को 99,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
iPhone 14 Plus के 128 जीबी की कीमत अब 79,990 रुपये, 256 जीबी की 89,990 रुपये और 512 जीबी की 1,09,990 रुपये हो गई है। इसके अलावा यदि आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 8,000 रु
पये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। iPhone 13 की कीमत अब 59,900 रुपये हो गई है। इस फोन को 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह फोन पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में उपलब्ध है।

iPhone 14 में भी 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो कि सुपर रेटिना एक्सडीआर है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1200 निट्स है और इसके साथ एचडीआर का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है, हालांकि प्रो मॉडल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें दोनों लेंस 12 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।